Pages

Saturday 27 June 2015

बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए

बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए

  • करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।

  • सब्जियों और फलों में कैलोरी कम होती है इसलिए ये अधिक खाएं। केला और चीकू न खाएं इनसे मोटापा बढ़ता है।

  • चाय में पोदिना डालकर पीने से मोटापा कम होता है।

  • मोटापा कम करने के लिए नमक रहित भोजन करना चाहिए।

  • एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू,और चम्मच शहद डालकर खाली पेट दो माह तक पीने से मोटापा कम होता है।

  • चने की भीगी हुई दाल और शहद मिलाकर रोज खाने से मोटापा कम होता है।

  • रोजाना कच्चा टमाटर, नमक और प्याज साथ खाने से मोटापा कम होने लगता है।

  • दही मोटापा कम करने में लाभप्रद होता है।

  • छाछ में काला नमक व अजवाइन मिलाकर पीने से मोटापा कम होने लगता है।

  • तुलसी के पत्तों का रस, शहद और एक कप पानी तीनों को मिलाकर पीने मोटापा घटता है।

  • मोटापा घटाने के लिए सात दिन में एक दिन व्रत जरुर रखें और सिर्फ फलों का ही सेवन करें।

No comments:

Post a Comment